#congress #rahulgandhi #bharatjodoyatra <br />Bharat Jodo Yatra का ट्वीटर हैंडल बैन होने के पीछे किसका हाथ? बेंगलुरु की एक अदालत ने म्यूजिक कॉपीराइट मामले में कार्रवाई करते हुए देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी और उसके आंदोलन 'भारत जोड़ो यात्रा' के ट्विटर हैंडल को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह आदेश एमआरटी म्यूजिक द्वारा दायर की गई याचिका पर दिया है।