<br />"शिवसेना से राज्य सभा सांसद संजय राउत को आज बड़ी राहत मिली है. मुंबई की<br />विशेष पीएमएलए कोर्ट ने राउत को 102 दिन बाद जमानत दी है. संजय राउत को<br />पत्रा चॉल घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था. राउत की जमानत के बाद<br />प्रवर्तन निदेशालय अब हाई कोर्ट जाने की तैयारी में है. संजय राउत के साथ<br />प्रवीण राउत को कोर्ट ने जमानत दी है.<br /><br />शिवसेना के फायर ब्रांड संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जुलाई को<br />मुंबई के उनके घर से गिरफ्तार किया था. राउत की गिरफ्तारी मुंबई के<br />गोरेगांव स्तिथ पत्रा चॉल मामले में की गई थी. इस मामले में ED ने कोर्ट<br />में चार्जशीट भी दायर की है. दिवाली के पहले संजय राउत की तरफ से जमानत<br />याचिका दायर की गई थी.<br />"<br />#SanjayRaut #Shivsena #ED #BJP #KiritSomaiya #UddhavThackeray #PatraChawl #Goregaon #Mumbai #ShivsenaBhavan #HWNews