#bommai #hijab #karnatkahijab #bhagwarang #bjp <br />कर्नाटक में हाल ही में क्लास रूम के भीतर हिजाब को प्रतिबंध करने को लेकर जमकर विवाद हुआ था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। इस बीच राज्य सरकार ने 'विवेका' योजना के तहत राज्य भर में शुरू की जा रही 10,000 कक्षाओं को भगवा रंग में रंगने का फैसला किया है। बोम्मई सरकार के इस फैसले को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है।