Surprise Me!

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर तंज, बताई कुंवारा रहने की वजह

2022-11-15 169 Dailymotion

शाजापुर पहुंचे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। भारत जोड़ो यात्रा पर कहते हुए उन्होंने कहा कि- राहुल गांधी को जब जो काम करना चाहिए वह तब नहीं कर पाते इसलिए कुंवारे रह गए। राहुल गांधी को ना हम गंभीरता से लेते हैं ना देश, जब राजनीति में आए तब उन्हें भारत दर्शन करना था अब इतने सालों बाद भारत दर्शन करने निकले हैं। <br />

Buy Now on CodeCanyon