पर्यटन के मानचित्र पर आया अमानगढ़, जंगल सफारी शुरू
2022-11-15 7,137 Dailymotion
पिछले एक दशक से चला आ रहा इंतजार मंगलवार को समाप्त हो गया। अमानगढ़ में जंगल सफारी के लिए पर्यटन सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। इससे पहले केहरीपुर चौकी पर हवन कराया गया। इसके बाद पर्यटकों के लिए आई जिप्सी को जंगल में प्रवेश दिया गया।