<br /><br />#gujaratelection2022 #jigneshmevani #vadgamassemblyseat<br />बनासकाठा जिले की वडगाम सीट इस चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। इस सुरक्षित सीट से दलित नेता जिग्नेश मेवानी विधायक हैं। भाजपा ने इस बार यहां से मणिभाई वाघेला को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मौजूदा विधायक जिग्नेश मेवानी इस बार कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। इस सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। <br /><br /><br />