Surprise Me!

दंदरौआ सरकार में जुटे लाखों भक्तों के लिए भंडारे का भोजन बनाने में मददगार बना बुलडोजर

2022-11-17 14 Dailymotion

बुलडोजर वैसे तो तोड़फोड़ और खुदाई के काम आता है लेकिन अगर हम आपसे कहें कि बुलडोजर और गिट्टी सीमेंट को मिक्स कर मकान बनाने में काम आने वाला मिक्सर किचिन अप्लायंसेस के तहत काम कर करने लगा है तो आप चौंक तो जरूर जाएंगे लेकिन यह बात भले ही आश्चर्य की हो लेकिन है सोलह आने सच। बुलडोजर आलू की सब्जी को बनाने में मदद कर रहा है और मिक्सर बूंदी बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। भिंड जिले के हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम में इन दिनों भव्य उत्सव चल रहा है जिसमें बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री हनुमत कथा करने भी पहुंचे हैं। <br />

Buy Now on CodeCanyon