<br />जिस चीज़ का सबसे से ज्यादा दर दुनिया के अधिकतर देशों को सबसे ज्यादा था अब उसकी आहट होती हुई नज़र आ रही है। आर्थिक मंदी की दस्तक ब्रिटेन में हो चुकी है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसका औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। ऋषि सुनक हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे और इस कुर्सी को सम्भालते ही आर्थिक मंदी उनके लिए चुनौती बन गई है। इस मंदी से उभरने के लिए सुनक सरकार ने कई कदम उठाये है क्या क्या है ये कदम हम आपको इस वीडियो में बताएँगे। <br /><br />#britain #rishisunak #inflation #gdp #india #pmmodi #hwnews