"देश की कई सरकारों ने इनदिनों बुलडोज़र एक्शन को अपने कार्य का हिस्सा बना<br />लिया है. इस एक्शन की शुरुवात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी<br />आदित्यनाथ ने की थी. जिसके बाद मध्य प्रदेश और कर्णाटक की सरकार ने इसका<br />इस्तेमाल किए. लेकिन अब ऐसे एक्शन के खिलाफ हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया<br />है. कहां का क्या मामला है और कोर्ट ने कौनसी सी सरकार को फटकार लगाई है<br />ये आपको इस खबर में आपको बताते है...<br /><br />मामला उत्तर पृवी राज्य असम का है. जहाँ पर आरोपियों के ठिकानों पर सरकार<br />ने बुलडोज़र चला दिया। जिसपर कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए असम की<br />सरकार को जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है की किस कानून के<br />तहत ऐसी बुलडोजर कार्रवाई की गई? <br /><br /><br />#Asam #guwahati #bulldozer #highcourt #yogiadityanath #bjp #hwnews <br />