Pakistan News: कहा जाता है, पाकिस्तान की सरकारें तो भारत के साथ शांति करना चाहती हैं, लेकिन पाकिस्तान की सेना भारत से लगातार दुश्मनी का माहौल बनाकर रखना चाहती है, क्योंकि जब तक भारत से तनाव रहेगा, पाकिस्तानी सेना के जनरल्स अपना घर भरते रहेंगे। कमर जावेद बाजवा, जो इस वक्त पाकिस्तानी सेना के आर्मी चीफ हैं, उनका परिवार पिछले 6 सालों में अरबपति हो गया, जबकि इस दौरान पाकिस्तान कर्ज के दलदल में और धंसता ही गया है। हैरानी की बात ये है, कि जनरल बाजवा के चाहे करीबी रिश्तेदार हों, या फिर दूर के रिश्तेदार हों, हर कोई मालामाल हुआ है और वो लड़की, जो बाजवा की बहू बनने वाली थी, वो शादी से ठीक एक हफ्ते पहले करोड़पति बन जाती है। आईये जानते हैं, रिटायर होने से पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने कितनी दौलत बनाई है? <br /> <br />
