कोयलघाटी स्थित धरनास्थल पर पहुंचे अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र<br />भंडारी ने कहा कि उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है। जब सारे सबूत<br />नष्ट हो गए हैं तो जांच में क्या निकलकर आएगा। उन्होंने कहा कि वह इस<br />मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही<br />है। जब तक इस मामले की सीबीआई जांच शुरु नहीं होगी