#ahmedabad #gujaratelection2022 #bjp #congress #pmmodi #congress <br />अहमदाबाद रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते गुजरात की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि गुजरात आज किन मामलों में नंबर एक है. वही बीजेपी (BJP) के मेगा प्रचार अभियान में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को अहमदाबाद में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया.
