Budget 2023: क्या बैंकों में 5 लाख रुपये तक का FD होने वाला है टैक्स फ्री? <br />बजट 2023 की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. अलग-अलग हितधारक अपने-अपने सुझाव और मांगे सरकार के पास पहुंचा रहे हैं. इस बीच बैंकों की तरफ से भी एक मांग सरकार तक पहुंचाई गयी है. यदि ये मांग मान ली जाती है तो इससे एफडी के निवेशकों को बहुत तगड़ा फायदा होगा. बैंकों के सामने बीते कुछ महीनों में कई बार नगदी का संकट खड़ा हो चुका है. कर्ज की मांग तो बढ़ी है लेकिन उसके रेश्यो में बैंकों में होने वाले डिपॉजिट में बहुत ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिला है. ऐसे में बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट को आकर्षक बनाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से 5 लाख रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट को टैक्स-फ्री किए जाने की मांग की है. <br /> <br />#FDrates #taxfreeFD #budget2023