<br />"अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर विवादों में रहने वाले फिल्म<br />निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को अपनी गलती का अहसास हुआ है और इसको लेकर<br />उन्होंने कोर्ट के सामने बिना किसी शर्त के माफ़ी मांगी है. क्या है पूरा<br />मामला ये आपको बताते है<br /><br />दरअसल मामला जुड़ा है भीमा कोरेगांव हिंसा मामले से. इस मामले के एक आरोपी<br />गौतम नौलखा को कोर्ट ने जमानत दी थी. जिसको लेकर विवेक अग्निहोत्री ने<br />जमानत देने वाले जज मुरलीधर के खिलाफ आपत्तिजनक टिपण्णी की थी.<br /><br />विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर पर पक्षपात<br />करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वंत: संज्ञान<br />लेते हुए 2018 में विवेक अग्निहोत्री और आनंद रंगनाथन के खिलाफ अवमानना<br />की कार्रवाई शुरू की थी.<br /><br />#vivekagnihotri #thekashmirfiles #bhimakoregao #GautamNalakha #controversy #viralvideo #supremecourt #judge #law #hwnews