<br />"गुजरात में दोनों चरणों के मतदान ख़त्म होगये है. शाम 5 बजे तक 58 फीसदी<br />मतदान हुए है. वहीं पहले चरण की बात करें तो 63.31% मतदान हुए थे. वोटों<br />का कम होना वैसे तो सत्तधारी पार्टी के लिए अच्छी खबर होती है लेकिन<br />गुजरात में वोटों का कम होना खतरे की घंटी हो सकती है..जब जब कम वोट हुए<br />है तब तब बीजेपी को सीटों का नुकसान हुआ है...आइये आपको बताते है पिछले<br />पांच चुनाव में क्या है<br /><br />बात करेंगे 2017 के चुनाव की तो यहां 2012 के मुक़ाबले 3 प्रतिशत कम<br />वोटिंग हुए थे. इसका असर बीजेपी को काफी उठाना पड़ा था. बीजेपी को वोटिंग<br />कम होने की वजह से 16 सीटों का नुकसान हुआ था और कांग्रेस को 16 सीटों का<br />फायदा हुआ था. 2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थी जो 2017 में वोटों<br />की गिरावट के वजह से 99 सीटों से संस्तुष्त रहना पड़ा था. 2017 में 69.2<br />फीसदी मतदान हुए थे.<br /><br />#gujaratelection2022 #exitpoll #bjp #narendramodi #amitshah #electionresult #electioncommission #voter #gujarat #himachalpradesh #pmmodi #hwnews