Surprise Me!

वांटेड बदमाशों को दबोचने के लिए क्राइम ब्रांच टीम को बनना पड़ा मजदूर

2022-12-09 2 Dailymotion

सागर धनखड़ हत्याकांड में वांटेड व ओलंपियन सुशील पहलवान के दो साथी पिछले डेढ़ साल से पुलिस को चकमा देकर बागपत के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपे हुए थे। किन्तु क्राईम ब्रांच एंटी रोब्बरी एंड स्नेचिंग सेल शकरपुर की टीम आरोपियों से चार कदम आगे निकली और खेतिहर मजदूर बनने का नाटक करके आरोपियों तक पहुंच गई। सागर धनखड़ हत्याकांड में जांच के दौरान सुशील पहलवान सहित अठारह आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन दोनों आरोपी हत्या के बाद से फरार थे। <br />दिल्ली पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी पर 50 50 हज़ार का इनाम रखा हुआ था। वांटेड आरोपियों की पहचान विलेज सुलतानपुर डबास निवासी 28 वर्षीय अंकित डबास व पूठ कलां, रोहिणी निवासी 43 वर्षीय जोगिंदर उर्फ़ काला के रूप में हुई है।

Buy Now on CodeCanyon