#rahulgandhi #rajasthan #bharatjodoyatra <br />Bharat Jodo Yatra में बढ़ाई गई Rahul Gandhi की सुरक्षा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का बुधवार को राजस्थान में तीसरा दिन था और यात्रा तीसरे दिन कोटा में रही। बुधवार को यात्रा शुरु होने के बाद करीब पौने तीन घंटे बाद गोपालपुरा में टी ब्रेक हुआ। इस दौरान राहुल गांधी और उनके साथ चलने वाले कुछ सीनियर लीडर्स ने लाड़पुरा के उपप्रधान अशोक मीणा के निवास पर नाश्ता करना था। सिक्योरिटी की वजह से अशोक मीणा की मां उर्मिला को अपने ही घर में जाने के लिए इंतजार करना पड़ा। करीब 40 मिनट मकान में नेताओं का जमावड़ा रहा। इस दौरान अशोक मीणा की मां उर्मिला बाहर ही रहीं।<br />