Surprise Me!

Rajya Sabha में पेश हुआ Uniform Civil Code, Congress, TMC और RJD ने जताया विरोध

2022-12-09 8 Dailymotion

"यूनिफार्म सिविल कोड बीजेपी के घोषणा पत्र का एक अहम् वादा है. इसको लेकर गुजरात चुनाव में भी चर्चा हुई और आज राज्यसभा में भी इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ.<br /><br />संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है इसी बीच बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्राइवेट मेंबर के तौर पर यूनिफार्म सिविल कोड पेश किया जिसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. हालांकि की हंगामे के बीच बिल को पेश भी कर दिया गया.<br /><br />बिल को पेश किये जाने के बाद कांग्रेस, टीएमसी और डीएमके के सांसदों ने अपनी नाराज़गी जताई|<br /><br />#RajyaSabha #UniformCivilCode #ManojJha #Congress #TMC #RJD #BJP #UCC #Bill #Parliament #WinterSession

Buy Now on CodeCanyon