Surprise Me!

Mallikarjun Kharge की राह पर बदल रही है Congress, हिमाचल में जीत के बाद पार्टी में किए ये बदलाब

2022-12-15 67 Dailymotion

Congress Party President Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी के अध्यक्ष पद को संभालते ही खरगे पार्टी में चल रहे विवाद और पार्टी के प्रति लोगों की सोच को बदलने में लगे हुए है ...इसी कड़ी में उन्हें कही न कहीं सफालता भी मिल रही है ....खरगे के लिए पूरी पार्टी को एक साथ लाने में काफी परेशानियों भरा हो सकता है इसमें कोई दो राय नहीं है ...एक तरफ पार्टी के अंदर नेताओं में धमासान है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी को आगे लेकर जाना है ....बीजेपी के कांग्रेस मुक्त सपना को खड़गे के लिए बड़ी चुनौती पूर्ण हो सकती है ... क्योंकि अब खड़गे का मुकाबला सीधा बीजेपी से है क्या बीजेपी का सपना पूरा होने देंगे खड़गे या खड़गे कांग्रेस को फिर से खड़ा कर पाएंगे ?<br /><br />#mallikarjunkharge #congress #rahulgandhi

Buy Now on CodeCanyon