"श की सबसे पुरानी टेलिकॉम कंपनी में से एक बीएसएनल को पुनर्जीवित करने<br />का बीड़ा सरकार उठाने जा रही है. राज्यसभा में टेलिकॉम मंत्री अश्विनी<br />वैष्णो ने कहा है की सरकार बीएसएनल को पुनर्जीवित करने के लिए 164000<br />रूपए का प्रावधान करने की बात कही है. लेकिन इस शो में हम बात करेंगे की<br />कैसे बीएसएनएल बर्बाद होगया<br /><br />19 अक्टूबर 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लखनऊ से<br />बीएसएनएल मोबाइल सेवा कि शुरुआत की थी। लांच के कुछ महीनों के बाद ही<br />बीएसएनल देश की नंबर वन मोबाइल नेटवर्क कंपनी बन गई थी।<br /><br />जब बीएसएनएल की शुरुआत हुई, उस समय प्राइवेट ऑपरेटर 16 रुपए प्रति मिनट<br />कॉल के अलावा 8 रुपए प्रति मिनट इनकमिंग के भी पैसे लेते थे। उस समय<br />बीएसएनएल ने इनकमिंग मुफ्त दी और आउटगोइंग कॉल्स की कीमत भी काफी कम रखी।<br /><br />#BSNL #AshwiniVaishnaw #Telecom #JIO #BJP #NarendraModi #Parliament #WinterSession #Opposition #HWNews