#halal #hijab #karnatakanews #basavarajbommai #border #pmmodi #uddhavthackeray <br />कर्नाटक में बसवराज बोम्मई सरकार हलाल मीट के खिलाफ विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। इसका प्रस्ताव बनकर तैयार हो गया है। कहा जा रहा है ये विधेयक शीतकालीन सदन में कभी भी पेश किया जा सकता है। इसे लेकर हंगामे की भी उम्मीद है।