वक़्त आगया है की देश को ये तय करना होगा की उनकी सोच किस तरह की होने<br />चाहिए? क्या देश को उनकी राह पर चलना चाहिए जो धर्म जात और रंग को लेकर<br />भेदभाव करते है या फिर उनलोगो की राह पर जो देश का नाम ऊँचा कर रहे है..<br /><br />आपकी स्क्रीन पर आप दो तस्वीर देख रहे है...एक तस्वीर है फिल्म अभिनेत्री<br />दीपिका पादुकोण की और दूसरी तस्वीर है मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम<br />मिश्रा की. पहली तस्वीर में जो दीपिका पादुकोण है उन्हें क़तर में हुए<br />फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में ट्रॉफी उनविल करने के लिए बुलाया गया. दूसरी<br />तस्वीर में जो नरोत्तम मिश्रा है वो इसी दीपिका पादुकोण की आने वाली<br />फिल्म को लेकर मोर्चा खोले हुए है. नरोत्तम मिश्रा आज कल हर बात को धर्म<br />से जोड़ देते है और फिर उसपर राजनीती करना शुरू कर देते है.<br /><br />#DeepikaPadukone #NarottamMishra #FIFA #WorldCup #Pathaan #BJP #ModiGovt #BollywoodSong #BesharamRang #Controversy #BoycottPathaan #Football #HWNews