विकासखंड पनवाड़ी के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ में मिड-डे-मील का खाना खाने के बाद 15 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। घबराहट, चक्कर और उल्टी की शिकायत होने पर सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में भर्ती कराया गया। बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना अभिभावकों की अस्पताल में भीड़ जुट गई। एसडीएम, सीओ व बीडीओ ने अस्पताल पहुंच छात्राओं का हालचाल जाना। इलाज के बाद छात्राओं की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
