#HaryanaPanchayatChunav #HisarBudakhedaVillage #SubhashNamberdar<br />हरियाणा में पंचायती चुनावों में पहले समर्थकों ने उम्मीदवारों को वोटों का सहयोग दिया, अब जब उम्मीदवार हार गया तो उसे नोटों का सहयोग दे रहे हैं। हिसार के बूडाखेड़ा गांव के हारे हुए उम्मीदवार सुभाष नंबरदार को उनके समर्थकों ने 31 लाख 31 हजार रुपए का सम्मान दिया।समर्थकों का कहना है कि सुभाष नंबरदार का मान सम्मान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुभाष ने कहा कि यह पैसा सामाजिक कार्यों पर लगाए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही मीटिंग की जाएगी।<br />