Surprise Me!

Madhya Pradesh: 'अविश्वास प्रस्ताव' पर बंट गई Congress, क्या BJP कर गई माइंड गेम ?

2022-12-25 1 Dailymotion

ये पहली बार है जब मध्यप्रदेश में अविश्वास प्रस्ताव पर आधी रात के बाद तक विधानसभा की कार्यवाही चलती रही...लेकिन इस बार की कार्यवाही में कांग्रेस की पूरी बंटी हुई दिखाई पड़ी...राज्य में ये वाकई पहली बार देखने को मिला...यहां तक कि कांग्रेस जब-जब अविश्वास को लेकर आया...और तब-तब जनादेश ने हर बार विश्वास में बदल दिया...लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस में सहमति नहीं बनी.. तो सवाल उठता है कि ‘अविश्वास’ को लेकर कांग्रेस की इस तरह से बंटने पर शिवराज को नया कॉन्फिडेंस मिल गया है?कांग्रेस का फ्लोर मैनेजमेंट भी कोई ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखाई दिया...इस सियासी लड़ाई में बीजेपी ने माइंड गेम खेलते हुए इस मुकाबले को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाम कांग्रेस कर दिया...ऐसा नहीं है कि सरकार पर लगाए गए आरोप कोई कम गंभीर नहीं थे, लेकिन उन्हें सही तरीके से उठाया नहीं गया...#madhyapradesh #congress #shivrajsinghchouhan #kamalnath

Buy Now on CodeCanyon