#HaryanaAssembly #WinterSession #CmManhoharLal<br /> हरियाणा विधानसभा का 3 दिन शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन की शुरूआत में CM मनोहर लाल शोक संदेश पढ़ते हुए सदन की तरफ से श्रद्धांजलि दी। इनमें सिक्किम के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई। सिक्किम हादसे में हरियाणा के हिसार से सोमवीर, फतेहाबाद से विकास और चरखीदादरी से अरविंद सांगवान शहीद हुए थे।जिसके बाद प्रश्नकाल शुरू हो गया है।<br />