#HaryanaVidhansabha #AnilVij #BulldozerAction<br />हरियाणा विधानसभा का 3 दिन के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अपराधियों और नशा तस्करों पर सरकार के एक्शन पर हंगामा हुआ। सरकार के बुलडोजर चलाने को लेकर विधायक अभय चौटाला ने सवाल उठाए।इसके जवाब में CM मनोहर लाल ने कहा कि अपराध से बनी संपत्ति और उसका साथ देने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा। गृह मंत्री अनिल विज ने चेतावनी दी कि बदमाश बदमाशी छोड़ें या फिर हरियाणा छोड़ दें।<br /><br />