Surprise Me!

पटियाली।ओंमकार सिंह बने वार एसोसिएशन के अध्यक्ष।

2022-12-29 9 Dailymotion

ब्रेकिंग न्यूज़<br /><br />लोकेशन । पटियाली ओंमकार सिंह बने वार एसोसिएशन के अध्यक्ष ,<br /><br />ओंमकार सिंह चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुमार पाल सिंह यादव को एक वोट से किया पराजित<br /><br />पटियाली,वार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को शाम 4 बजे सम्पन्न हुआ , <br /><br />अध्यक्ष पद पर ओमकार सिंह चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी कुंअरपाल सिंह यादव को एक मत से पराजित किया।<br /><br />कुल 97 मतों में ओमकार सिंह चौहान को 49, कुंअरपाल सिंह यादव को 48 मत प्राप्त हुए ,<br /><br />उपाध्यक्ष पद पर अवनीश शाक्य को 50 व प्रतिद्वंदी विपिन पाण्डेय को 47 मत प्राप्त हुए।सचिव पद पर नाज़िम अली को 49,वरुण दलेला को 48 मत मिले सह सचिव पद पर अभिषेक मिश्र को 58 आबिद अली को 39 मत मिले।कोषाध्यक्ष पद पर देश दीपक को 58 मत व दीपांशु गुप्ता को 37 मत प्राप्त हुए 2 वोट केंसिल हुए।<br /><br />पुस्तकालय अध्यक्ष पर नाज़िम व आडीटर पद पर सुनील कुमार गौतम निर्विरोध निर्वाचित रहे , <br /><br />इस दौरान चुनाव अधिकारी विमलकिशोर कश्यप,हरिद्वारी सिंह शाक्य व कैलाश शाक्य एडवोकेट,प्रेमनाराय दीक्षित,रामदास वर्मा,रवींद्रनाथ मिश्र शुभम शर्मा सिंह की यादव सचिन शर्मा नवी अहमद मतदान अधिकारी उपस्थित रहे ।<br /><br />कासगंज से संवाददाता दीप्तांशु चतुर्वेदी

Buy Now on CodeCanyon