Surprise Me!

हनुमान जन्म कथा :- हनुमान जी की यह कथा अवश्य सुनें हनुमान जी आपके सभी संकटों से रक्षा करेगें ~ Best Hanuman Ji Bhajan ~ 2023

2023-01-02 48 Dailymotion

हनुमान जन्म कथा :- हनुमान जी की यह कथा अवश्य सुनें हनुमान जी आपके सभी संकटों से रक्षा करेगें ~ Best Hanuman Ji Bhajan ~ 2023<br /><br /><br />Song – Hanuman Leela<br />Singer – IB PRAKASH <br />Music – Kulldeep Sandhu<br />Lyrics _ Dinesh Deepak<br />Label - Ambey<br />Parent Label (Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited <br />DVT-1170<br /><br /><br /><br />महावीर हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार कहा जाता है और वे प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। हनुमान जी ने वानर जाति में जन्म लिया। उनकी माता का नाम अंजना (अंजनी) और उनके पिता वानरराज केशरी हैं। इसी कारण इन्हें आंजनाय और केसरीनंदन आदि नामों से पुकारा जाता है।<br /><br />वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार हनुमान जी के जन्म के पीछे पवन देव का भी योगदान था। एक बार अयोध्या के राजा दशरथ अपनी पत्नियों के साथ पुत्रेष्टि हवन कर रहे थे। यह हवन पुत्र प्राप्ति के लिए किया जा रहा था। हवन समाप्ति के बाद गुरुदेव ने प्रसाद की खीर तीनों रानियों में थोड़ी थोड़ी बांट दी।खीर का एक भाग एक कौआ अपने साथ एक जगह ले गया जहा अंजनी मां तपस्या कर रही थी। यह सब भगवान शिव और वायु देव के इच्छा अनुसार हो रहा था। तपस्या करती अंजना के हाथ में जब खीर आई तो उन्होंने उसे शिवजी का प्रसाद समझ कर ग्रहण कर लिया। इसी प्रसाद की वजह से हनुमान का जन्म हुआ।<br /><br />भगवान श्री राम की पूजा आराधना करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है। वह भगवान श्री राम के भक्तों की हर पीड़ा को दूर करते है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में भगवान श्री हनुमान की पूजा आराधना रोज होती है, उस घर में कोई भी नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं होता है। <br /><br /><br /><br />

Buy Now on CodeCanyon