Surprise Me!

Varun Gandhi को अब Congress में शामिल होजाना चाहिए ? 2024 Elections| Rahul Gandhi | BJP | Uma Bharti

2023-01-02 1 Dailymotion

पिछले कुछ वक़्त से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलते हुए जा रहे है. उनके बयानों को देखते हुए ये कहा जा रहा है की क्या वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होजाना चाहिए? आज इसी पर हम बात करेंगे <br /><br />अक्टूबर के महीने में वरुण गांधी ने अपनी एक सभा में कहा था की वो ना तो नेहरू के खिलाफ है और ना ही कांग्रेस के खिलाफ उनके इस बयान के बाद ये अटकले ज़ोर पकड़ने लगी है की क्या वरुण कांग्रेस के करीब जा रहे है और और क्यों उस पार्टी को कोस रहे है जिसने उन्हें सांसद पहुँचाया.<br /><br />दरअसल वरुण गांधी बीजेपी के इस लिए नाराज़ है की उन्हें पार्टी में वो सब नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी. 2014 में वरुण गांधी को ये उम्मीद थी की उन्हें पार्टी की तरफ से पीएम का कैंडिडेट बनाया जायेगा. पीलीभीत में तो वरुण गांधी के नाम के पोस्टर भी लगा दिए गए थे. लेकिन पार्टी आलाकमान ने नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा दी और वरुण को निराश होना पड़ा. जैसे ही नरेंद्र मोदी पीएम बने उसके बाद से ही वरुण गांधी और मनेका गांधी का वर्चस्व पार्टी में कम होता गया.<br /><br />#VarunGandhi #RahulGandhi #Congress #BJP #NarendraModi #Pilibhit #ManekaGandhi #BharatJodoYatra #BharatJodo #HWNews #UmaBharti

Buy Now on CodeCanyon