खबर उत्तर प्रदेश के बस्ती से हैं जहां कपकपाती ठंडी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गयाम<br /><br />बस्ती शहर की कटेश्वर पार्क स्टेशन रोड पर जरूरतमंदों को ऋषभ फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरण किया गया।<br /><br />सर्द हवा और तेज गलन ने सब की मुसीबत बढ़ादी है वही ऋषभ फाउंडेशन द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया।<br /><br />सोमवार को जगह-जगह प रजरूरतमंदों को कंबल दिया गया।<br /><br />संस्था के जिला अध्यक्ष डॉ हेमंत पांडे ने बताया फाउंडेशन की तरफ से दर्जनों जरूरतमंदों को कंबल दिया गया हैम<br /><br />फाउंडेशन लगातार यह अभियान चलाता रहेगा और जरूरतमंदों का सहायता करना फाउंडेशन का लक्ष्य है। <br /><br />हमारी टीम की तरफ से एक छोटा प्रयास है और यह लगातार चलता रहेगा।<br /><br />इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ सौरभ श्रीवास्तव मनोज पांडे गगन सुंदरम शुक्ला संदीप जयसवाल सहित फाउंडेशन केअन्य पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग रहा।