नगर पालिका में अलाव की लकड़ी को लेकर पालिका चेयरमैन और विधायक आमने-सामने<br />आ गए। पहले विधायक और चेयरमैन के बीच गाली गलौच और धक्कामुक्की शुरू हुई और इसके बाद<br />समर्थक भी आपस मे भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को<br />तितर-बितर किया। वहीं इस दौरान चेयरमैन पालिका के एक कक्ष में घुस गए और दरवाजा बंद<br />कर लिया। करीब 20 मिनट बाद पहुंचे सीओ पंकज गैरोला पुलिस बल के साथ पहुंचे और चेयरमैन<br />को सकुशल उनके आवास तक पहुंचाया।