आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश एवं जन सहयोग से ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण।<br /><br />एक कदम इंसानियत की ओर<br /><br />आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से आज रजेगांव के समीप घिसरी नदी के तट के किनारे रह रहे झुग्गी झोपड़ी में जरूरतमंद चयनित 5 परिवार_<br />(कुल 13 सदस्यों) *जो कि झाड़ू बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं और वर्तमान स्थिति में काफी ठंड पड़ रही है और अभी इनका कामकाज अच्छा नहीं चल रहा है।<br /><br />ऐसे जरूरतमंद परिवारों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल,गर्म कपड़े, साड़ियां, राशन आदि जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया।<br /><br />आयुष्मति भारती ढोके,ज्योति नागदेवे, सरिता भोरजार, आशालता वैद्य, सविता रंगारी (महाराष्ट्र से) एवं सभी सदस्यों योद्धाओ एवं दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।<br /><br /> अधिक जानकारी एवं सहयोग हेतु आप हेल्पलाइन नंबर 9644444159 पर संपर्क करें सकते हैं।