Surprise Me!

बढ़ती ठंड में पशुओं को कैसे रखें सुरक्षित क्या बोले पशु चिकित्सक देखे रिपोर्ट

2023-01-06 2 Dailymotion

कोंच(जालौन)बैरोमीटर पर लगातार गिरते पारे गलन भरी सर्दी के साथ जनजीवन बेहाल हो गया है मनुष्यो के साथ-साथ इस सर्दी ने पशुओं के लिए भी समस्या खड़ी कर दी है जिसके कारण सर्दी की चपेट में आकर पशु भी बीमार हो रहे हैं इसी को लेकर आज हमने पशु चिकित्सक डॉक्टर आर के राजपूत से पशुओं को ठंड से बचाने की जानकारी ली तो उन्होंने बताया भीषण ठंड में पशुओं को बचाने के लिए पशुओं को रखने वाले स्थान को किसी पन्नी या बोरी से बंद कर कर रखें जिससे वहां पर ठंडी हवाएं नहीं जा सके और पशुओं को सर्दी लगने की हालत में उनको गुड और अजवाइन खिलाकर उनकी सर्दी दूर कर सकते हैं पशु चिकित्सक ने क्या कुछ उपाय बताएं आप भी सुनिए

Buy Now on CodeCanyon