Surprise Me!

Kanpur News: हाड़ कपाऊ ठंड से हार्ट अटैक बन रहा मौत का वजह, अबतक 22 लोगों की हुई है मौत

2023-01-06 6 Dailymotion

कानपुर में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण ठंड जानलेवा हो गई है। गुरुवार को हार्ट और ब्रेन अटैक से 25 रोगियों की मौत हो गई। 17 हृदय रोगी तो कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी तक ही नहीं पहुंच पाए। उन्हें चक्कर आया, बेहोश हुए और खत्म हो गए। यही हाल ब्रेन अटैक से मरने वाले तीन रोगियों के साथ हुआ। उन्हें अचानक बेहोशी आई थी।

Buy Now on CodeCanyon