Surprise Me!

एसडीओ ने दिखाई मानवीयता, घायल को ले जाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया

2023-01-08 2 Dailymotion

एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध मौर्य ने मानवीयता दिखाते हुए सड़क पर घायलावस्था में कराह रहे युवक को अपनी गाड़ी से ले जाकर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। एसडीओ के इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है।<br />दरअसल, शनिवार को उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य विभागीय वाहन में सवार होकर उरई से कोंच आ रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही वह ग्राम मड़ोरा के पास पहुंचे तभी कड़ाके की ठंड में उन्हें एक 38 वर्षीय बाइक सवार युवक घायलावस्था में सड़क किनारे कराहता हुआ दिखाई दिया जबकि उसकी बाइक सड़क पर पड़ी हुई थी। एसडीओ तत्काल अपने वाहन से उतरे और उक्त युवक को वह अपने वाहन से लेकर मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले उसे भर्ती कराया, इसके बाद उसके घर का पता किया और घर वालों को सूचना देकर मेडिकल कॉलेज बुलाया। घायल युवक का नाम कल्लू बताया जा रहा है जो उरई के राठ रोड गल्ला मंडी के समीप रहता है और वह किसी गांव में सफाई कर्मी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुबह घने कोहरे में उसकी बाइक में किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।

Buy Now on CodeCanyon