Surprise Me!

तांत्रिक के फेर में मां ने अपने 4 माह के मासूम को फावड़े काटकर उतारा मौत के घाट

2023-01-08 1 Dailymotion

सुल्तानपुर तांत्रिक के फेर में मां ने अपने 4 माह के मासूम को फावड़े काटकर उतारा मौत के घाट<br />जी आपने सही सुना खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर से है जहां पर मंजू देवी नामक महिला ने मां काली के प्रतिमा के सामने अपने ही 4 माह के बच्चे की बलि चढ़ा दी यह पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के धनऊडीह गांव का है उसी गांव की रहने वाली मंजू देवी पत्नी शिवकुमार अपने ही 4 माह के बच्चे को फावड़े से काटकर हत्या कर दी मंजू देवी से पुलिस हिरासत में चल रही पूछताछ काली प्रतिमा के सामने बलि देने के मामले को पुलिस ने लिया गम्भीरता से एसपी सोमेन वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के साथ किया घटना स्थल का निरीक्षण कोतवाल राधवेन्द्र रावत बोले की जा रही है सभी बिंदुओं पर पूछताछ आवश्यकता पड़ने पर तांत्रिक को भी लिया जायेगा हिरासत में

Buy Now on CodeCanyon