मोतिहारी। <br />सुगौली के खोड़ा गांव में चोरों ने रामजानकी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बरसों पुरानी बने इस मंदिर से अज्ञात चोरों ने दो बड़ी मूर्ति को चोरों ने चोरी कर ली। मंदिर में स्थापित सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी गई है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी। सूचना पर पुलिस निरीक्षक अभय कुमार एवं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र सबल घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया। <br /><br /><br />#ramjankimandir #ashtdhatu <br />#sugauli<br />#sugaulinews #sugauli_police<br />#khabareabtak