<br /><br />#autoexpo #autoexpo2023 #kiamotors<br /><br />दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ब्रांड Kia ने Auto Expo के 16वें एडिशन में अपने ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट- किआ कॉन्सेप्ट EV9 को पेश किया। किआ ने कॉन्सेप्ट EV9 के साथ भविष्य की ग्लोबल इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक पेश की है। वाहन निर्माता ने इसे पहली बार नवंबर 2021 में लॉस एंजिल्स ऑटो शो में पेश किया गया था। 2023 की पहली तिमाही में व्हीकल को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड के कैलिफोर्निया डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया गया, किआ कॉन्सेप्ट EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।