एसपी ने नहीं दी छुट्टी तो बच्चे का शव लेकर सिपाही पहुंचा पुलिस कार्यालय<br /><br /> इटावा। पत्नी के ऑपरेशन के लिए एसपी सिटी से सिपाही ने मांगी थी छुट्टी, एसपी सिटी पर छुट्टी न देने का <br /><br />आरोप। सिपाही धरने पर बैठा, घर के बाहर पानी से भरे गढ्ढे में बच्चे के गिरने से हुई मौत। पुलिस लाइन में क्यूआरटी <br /><br />की ड्यूटी में चल रहा है सिपाही सोनू।