Surprise Me!

प्रशिक्षण केदौरान घटिया भोजन और टेंट में प्रशिक्षण देने के लगे आरोप सीएमएचओ कार्यालय में किया हंगामा

2023-01-12 0 Dailymotion

जोधपुर <br /><br />प्रशिक्षण के दौरान घटिया भोजन देने एवं टेंट में बिठाकर प्रशिक्षण देने के चलते जोधपुर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में गुरुवार शाम राजस्थान एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर से जुड़े कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स द्वारा हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया <br />एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश लामरोड़ ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय द्वारा उनकी विभिन्न मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसके अलावा वर्तमान में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान उन्हें घटिया क्वालिटी का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है साथ ही प्रशिक्षण के लिए हॉल की व्यवस्था ना करते हुए टेंट में बैठा कर उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है जबकि इन ट्रेनिंग के नाम पर लाखों रुपए का बजट राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स का आरोप है कि इस बारे में अवगत करवाए जाने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण स्थल पर ना तो सफाई की कोई व्यवस्था है ना ही स्वच्छता को लेकर ध्यान दिया जा रहा है वही पूरे मामले में जब सीएमएचओ डॉ जितेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें आज इस मामले की शिकायत मिली है और उन्होंने कमेटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए है तथा मामले की जांच करवा कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी

Buy Now on CodeCanyon