Surprise Me!

अवैध कब्जा हटाने को लेकर प्रधान ने एस डी एम को दिया पत्र

2023-01-12 3 Dailymotion

*कोंच*(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा खुर्द प्रधान राजीव कुमार ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी के के सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै आम रास्ते पर खड़ंजा डलवा रहा हूँ और इसी खड़ंजे से लगी परती की सरकारी जमीन है जिसपर सुखई पुत्र वायलाल व भगवान सिंह व भान सिंह व वालकिशुन पुत्र गण सुखई ने अवैध कब्जा कर रखा है जब मैने दिनांक 29 दिसम्बर 2022 को उक्त लोगों से कब्जा हटाने की बात कही तो उक्त लोग शराब के नशे में अराजक तत्वों को साथ लेकर आ गए और मुझे धमकाने लगे उक्त लोग दबंग किस्म के व्यक्ति है और लड़ाई झगड़े पर आमादा रहते है प्रधान राजीब कुमार ने एस डी एम से सरकारी परती की नाप कराकर कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।

Buy Now on CodeCanyon