Surprise Me!

Republic Day Pared: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच परेड की रिहर्सल, जवानों का जोश दिखा हाई

2023-01-15 10 Dailymotion

दिल्ली में कर्तव्य पथ पर हर साल आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) को देखने के लिए दिल्ली ही नहीं, बल्कि दिल्ली (Delhi) से बाहर के लोग भी पहुंचते हैं. ऐसे में गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली में सेना के जवानों की तैयारी शुरू है. सुबह जिस वक्त 20 मीटर तक भी कुछ दिखाई नहीं पड़ता उस वक्त परेड में शामिल होने वाली कई टुकड़ियां अपनी तैयारी में जुट जाती हैं. कोहरा, ठंड की वजह से भले ही दिल्ली में पारा नीचे है लेकिन जवानों का जोश बिल्कुल हाई. अपनी-अपनी टुकड़ियों के साथ जवान सुबह-सुबह यहां पहुंच जाते हैं और उसके बाद परेड की रिहर्सल शुरू होती है. <br />#republicday #republicdaypared #pared #indianarmy

Buy Now on CodeCanyon