Surprise Me!

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में सत्र 23-24 के प्रवेश का हुआ शुभारंभ

2023-01-15 5 Dailymotion

बस्ती। राजन इंटरनेशनल एकेडमी के प्रिंसिपल शानू एंटोनी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया नए सत्र 2023- 24 प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है उन्होंने ने कहाँ कि बस्ती के लोगो के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कम ख़र्च में उपलब्ध कराना ही मेरी प्राथमिता है पूर्वांचल में शिक्षा जगत के मालवीय कहे जाने वाले स्व० पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी का सपना था कि धन के अभाव में कोई शिक्षा से न बंचित रहे इसी उद्देश्य को राजन इंटरनेशनल एकेडमी संकल्पित है प्रिंसिपल शानू एंटोनो ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज मकरसंक्रन्ति से नए सत्र में प्रवेश शुरू हो गया है उन्होंने कहा कि एकेडमी में प्रवेश शुल्क नही लिया जाएगा कापी किताबो पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट रहेगा शिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए केरल दार्जलिंग कोलकाता से शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बुलाये जा रहे है पिछले सत्र में बच्चों का बेहतर प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा है किसी प्रकार की अभिभावकों द्वारा शिकायत नही रही पहले सत्र में करीब आठ सौ बच्चों ने प्रवेश लिया था हमारा मानना है कि इस सत्र में करीब एक हजार से ऊपर बच्चे प्रवेश लेंगें करीब तीन हजार बच्चों के प्रवेश के लिए विद्यालय तैयार है बच्चों के मानसिक एवं शारिरिक विकास के लिए नियमित तौर पर शैक्षणिक भ्रमण खेलकूद डांस एवं म्यूजिक क्लासेज की व्यवस्था है साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय की परिधि से 15 किलोमीटर तक से बच्चों को लाने एवं ले जाने के लिए बस तथा वैन की व्यवस्था उपलब्ध है उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि कम पैसे में लोगो को बेहतर शिक्षा मिले इस दिशा में मैनेजमेंट का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Buy Now on CodeCanyon