*मध्यप्रदेश सागर जिले* <br /><br />*शासकीय राशन दुकान के भौतिक सत्यापन के दौरान स्थानीय व्यक्ति द्वारा अभद्रता और धमकी देने का मामला सामने आया*<br /><br />कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पलक खरे ने मामले की शिकायत केसली थाने में दर्ज कराई<br /><br />देवरीकला <br /> देवरी में पदस्थ कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी के साथ सहजपुर शासकीय राशन दुकान के भौतिक सत्यापन के दौरान स्थानीय व्यक्ति द्वारा अभद्रता और धमकी देने का मामला सामने आया है। और वही<br />घटना के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पलक खरे ने मामले की शिकायत केसली थाने में दर्ज कराई है।<br /><br />दर्ज कराई गई f.i.r. में उल्लेख किया गया है कि सहजपुर राशन दुकान के भौतिक सत्यापन के दौरान स्थानीय व्यक्ति अभिषेक तिवारी द्वारा ना केवल शासकीय कार्य में बाधा डाली गई बल्कि अपशब्द सहित धमकी दी गई है।<br /><br />फिलहाल केसली पुलिस ने महिला अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।<br /><br /><br />*रिपोर्टर मनोज मेहरा*