Surprise Me!

Sonipat:कम मुआवजे के विरोध में KMP Expressway Garhi Bindrauli Toll पर टोल फ्री कराने पहुंचे किसान

2023-01-26 14 Dailymotion

#Sonipat #GarhiBindrauliTollPlaza #KMP<br />हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को लेकर अधिग्रहित की गई जमीन का कम मुआवजा मिलने से रोषित किसान कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे के गढ़ी बिंधरौली टोल प्लाजा को फ्री कराने पहुंचे तो उन्हें प्रशासन ने रोक लिया। किसानों के नहीं मानने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। किसानों को प्रशासन कुंडली थाना में लेकर गया है। किसान की अगुवाई कर रहे किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि किसानों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।<br />

Buy Now on CodeCanyon