Surprise Me!

शिवराज का कमलनाथ पर तंज- तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा?

2023-01-29 21 Dailymotion

चुनावी साल में मध्यप्रदेश के नेताओं जुबानी जंग तेज हो गई है... बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक-दूसरे पर वार पलटवार करने में देरी नहीं लगा रहे हैं... मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए... शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने फिर झूठे वादे शुरू कर दिए, वचनपत्र में जो वचन दिए, वो पूरे नहीं किए... इधर, मुख्यमंत्री का बयान आया और उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इन आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। ये ट्वीट देखिए जिसमें कमल नाथ ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा... और इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री को शेकी माइंड यानी अस्थि​र मति वाला इंसान बता दिया... अब इस पर सीएम शिवराज का नया बयान सामने आया है। <br />

Buy Now on CodeCanyon