जिलेभर में हुई बरसात <br />सर्दी का असर हुआ तेज, बढ़ गई गलन <br />टोंक. जिलेभर में शनिवार रात एक बजे से ही बरसात का दौर शुरू हुआ जो रुक-रुकर रविवार शाम तक जारी रहा। जिले में कई स्थानों पर तेज हवा और ओले गिरने से फसलों में नुकसान है। वहीं मावठ से फसलों में फायदा है।