Hamirpur News : हमीरपुर जिले में भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध इटरा के हनुमान मंदिर से चोर तीन दान पेटियों को उठाकर ले गया और ताला तोड़कर पेटी से 50,000 से अधिक धनराशि समेट कर ले गया। एक सेवादार ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन चोर उसको धक्का देकर भागने में सफल रहा। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी... <br /><br />#hamirpur #hanumanmandir #cctvfootages