Surprise Me!

Fact Check: Shivaji Park की रैली का मुसलमानों ने नहीं किया विरोध, BJP नेताओं ने शेयर किया पुराना Video

2023-02-04 12 Dailymotion

फैक्ट चेक के इस एपिसोड में बात करेंगे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की. इस वीडियो में क्या है ये आपको बताएँगे और साथ ही जो दावा किया जा रहा है उसमे कितनी सच्चाई है ये आपको बताएँगे<br /><br />सबसे पहले आपको बताते है की मामला क्या है. दरअसल 29 जनवरी 2023 को मुंबई के शिवाजी पार्क में हिन्दू संगठनों ने अपनी पांच मांगों को लेकर मोर्चा किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो कुछ लोग शेयर कर रहे है और इसके साथ दावा कर रहे है कुछ मुसलमानों से इस मोर्चे के दौरान विघ्न डालने की कोशिश की. जो वीडियो वायरल हो रहा है वो वीडियो करीब एक मिनट का है. इस वीडियो में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग दिखाई दे रहे है और रोड से हिन्दुओं का एक मोर्चा गुजरता होता हुआ नज़र आरहा है। वीडियो को देखकर लग रहा है की मुस्लिम समुदाय के लोग मोर्चे में आये लोगो का विरोध कर रहे है.<br /><br />#FactCheck #ShivajiPark #Rally #HinduMuslim #BJP #RealityCheck #Mumbai #ChhatrapatiShivaji #Hindutva #Maharashtra #HWNews #FakeVideo #ViralVideo

Buy Now on CodeCanyon